नैनीताल । उप वन क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी डिवीजन होमेन्द्र मिश्रा की सड़क हादसे में मौत से वन कर्मियों में शोक का माहौल है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में डिप्टी रेंजर होमेन्द्र मिश्रा की मौत हो गई । वे हल्द्वानी डिवीजन के छकाता रेंज में तैनात थे और वह हल्दूचौड़ स्थित अपने घर पर आए हुए थे।
यहां इंडियन ऑयल चौराहे पर लिंक रोड से वह नेशनल हाईवे की तरफ अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचे थे कि अचानक लालकुआं से हल्द्वानी की ओर जा रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बताया गया है कि उनकी मौके पे ही मौत हो गई । पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है ।