नैनीताल । टिफिन टॉप घोड़ा मार्ग में फोटोग्राफर हेमराज पुत्र स्व0 राम सिंह राठौर निवासी निशांत स्कूल मल्लीताल व अमित पुत्र दिनेश चंद्र निवासी अयारपाटा का द्वितीय पक्ष वसीम पुत्र जुल्फें तथा अजीम पुत्र जुल्फें निवासी मेट्रोपोल कंपाउंड निवासी घोड़ा चालकों के साथ झगड़ा हो गया । ये दोनों एक दूसरे पर पर्यटकों के साथ ठगी करने के आरोप लगा रहे थे । जिस पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ तथा कहासुनी हो गई । जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने पर लाकर समझाया गया और धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत वसीम तथा अमित का चालान किया गया । बाद में दोनों पक्षों में  समझौता हो गया तथा दोनों पक्ष एक-दूसरे के कामों में कोई हस्तक्षेप भविष्य में नहीं करेंगे । अब पुलिस इन सभी का सत्यापन भी कराएगी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page