एक अधिवक्ता के साथ फोन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम गांधीनगर मालधन निवासी एडवोकेट शीशपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिन गुरुवार को उनके मोबाइल नंबर पर ग्राम देवीपुरा मालधन निवासी राजकुमार नाम के एक व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने भविष्य में देख लेने की धमकियां भी दी। अधिवक्ता ने पुलिस से आरोपी खिलाफ कार्यवाही के साथ अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अधिवक्ता शीशपाल सिंह को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पूर्व पिछले हफ्ते लालकुआं व तल्लीताल थाने में भी अधिवक्ता के साथ अभद्रता हुई है । लालकुआं में अधिवक्ता के साथ अभद्रता मामले में वहां के एक दरोगा को निलंबित किया गया है ।