नैनीताल । 9 फरवरी गुरुवार से आँचल दूध व दुग्ध दूध व दुग्ध उत्पाद महंगे हो गए हैं ।
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मूकेश बोरा के अनुसार फुल क्रीम दूध का दाम 64 से बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर स्टैंडर्ड दूध 53 से 55 रुपये, टोंड दूध 50 से 52 रुपये, डबल टोंड 48 से 50 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। पहाड़ी गाय के दूध के दाम 52 से बढ़ाकर 54 रुपये लीटर व आंचल के पनीर दो सौ ग्राम पैकेट की कीमत दो रुपये बढ़ोत्तरी के साथ 77 रुपये, एक किलो पनीर 370 के बजाय 380 रुपये और फ्रेश पनीर पांच किलो पैक 1420 के बजाय 15 सौ रुपये में मिलेगा। मक्खन 15 ग्राम अब 10 रुपये प्रति टिक्की तथा 100 ग्राम 55 रुपये में मिलेगा । उन्होंने बताया कि 9 फरवरी से ही दूध क्रय की कीमत भी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है ।