नैनीताल । डी एस ए द्वारा स्टेट बैंक के सहयोग से आयोजित इंटर स्कूल मिनी चिल्ड्रन फुटबॉल प्रतियोगिता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने रोमांचक मैच में सेंट जोजफ कॉलेज को हराकर जीत ली है ।
शुक्रवार को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में निर्धारित समय तक दोनों टीमें बिना गोल के बराबरी पर थी । जिसके बाद पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया । जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 गोल की बराबरी पर रही । उसके बाद सडन डेथ में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की टीम विजयी रही । इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ फॉरवर्ड सेंट जोजफ के गौरांश, गोलकीपर इसी कॉलेज के राघव,श्रेष्ठ डिफेंडर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के काव्य व हॉफ स्टॉपर सैनिक के योगेश रहे । योगेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के कर्मचारी गोविंद रौतेला ने उसे एक हजार का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया ।
पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील गोयल व विशिष्ट अतिथि एस बी आई नैनीताल के मुख्य प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा थे । इस अवसर पर ओलंपियन राजेन्द्र रावत,डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, महेंद्र पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे व मनोज कुमार ने किया ।