नैनीताल । उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी रावत का का विगत दिवस दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है ।इस दुखद घटना पर भारतीय मजदूर संघ नैनीताल उत्तरांचल आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ नैनीताल व विद्यालय कर्मचारी संघ नैनीताल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है ।
शोक सभा में विरेन्द्र खंकरियाल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ नैनीताल, विद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदन सिंह गैड़ा, पुष्पा रावत, लीला बिष्ट जिलाध्यक्ष उत्तराँचल आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ, विकास जोशी, प्रेमा विष्ट, गीता विष्ट, रेनू मेहरा सहित सभी भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शोकसंवेदना व्यक्त की गयी ।
