दलाल स्ट्रीट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने 62 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. सुबह 6.45 पर उन्हें मुंबई के ब्अरीच कैंडी स्पताल लाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. शेयर बाजार में 5 हजार रुपए से 43.39 हजार करोड़ रुपए का एम्पायर खड़ा करने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निधन की वजह अभी सामने नहीं आई है. झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी. आखिरी बार उन्हें 7 अगस्त को अकासा के लॉन्च पर देखा गया था.