भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में रोमांचक जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर ओवल टेस्ट जीत लिया, जिससे सीरीज 2-2 से बराबरी पर आ गई है। मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट के तौर पर एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर न केवल अपना फाइफर लिया, बल्कि टीम इंडिया को जीत भी दिला दी।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार वापसी की है ।इस मैच में सिराज ने पहली पारी में 4 व दूसरी पारी में 5 व प्रशिद्ध कृष्णा ने दोनों परियों में 4-4 विकेट लिए ।