नैनीताल । नैनीताल उधमसिंहनगर लोक सभा सीट के लिये नामांकन करने वाले 10 प्रत्याशियों में एक प्रत्याशी महज साक्षर है । जबकि तीन प्रत्याशी अधिवक्ता,एक हाईस्कूल,एक इंटर तथा अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर हैं । आमदनी की दृष्टि से भाजपा के अजय भट्ट सबसे धनी व कांग्रेस के प्रकाश जोशी दूसरे नम्बर पर हैं । एक प्रत्याशी के खिलाफ मोटर दुर्घटना का मुकदमा विचाराधीन है ।
नामांकन के समय निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दिए गए शपथ पत्र में बाँसफोड़ान काशीपुर निवासी बसपा प्रत्याशी अख्तर अली ने स्वयं को केवल साक्षर बताया है । 55 वर्षीय अख्तर अली के पास 2 लाख नकद,पत्नी के पास 50 हजार नकद व 10 हजार रुपये बैंक में हैं । उनके पास करीब 50 लाख रुपये की दुकान व मकान है और उनका मछली का व्यवसाय है । उनके पास मोटर साइकिल है ।
भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के प्रत्याशी जीवन चंद्र उप्रेती लखनऊ निवासी हैं । 70 वर्षीय श्री उप्रेती के पास 17.53 लाख व पत्नी के पास 6 लाख नकद हैं जबकि उनके पास 65 लाख व उनकी पत्नी के पास 45 लाख की अचल संपत्ति है । उन्होंने 1979 में लखनऊ से लॉ किया है ।
अखिल भारतीय परिवाद पार्टी के अखिलेश कुमार ने मनोविज्ञान में एम ए करने के बाद यू जी सी नेट पास किया है ।41 वर्षीय अखिलेश कुमार के खिलाफ मंडी चौकी हल्द्वानी में आई पी सी की धारा 279,337,504 के तहत (मोटर अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज है । उनके पास दो ट्रक हैं ।गांधीनगर खिचड़ी हल्द्वानी निवासी अखिलेश कुमार चाय की दुकान भी चलाते हैं ।
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पटवाडांगर नैनीताल निवासी 32 वर्षीय हितेश पाठक अविवाहित हैं । वे आयकर रिटर्न भी जमा नहीं करते । उन्होंने 2015 में कुमाऊं विश्व विद्यालय से लॉ किया है । उनके पास 15 लाख की नकदी है और स्विफ्ट डिजायर कार है ।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार नगला किंच्छा निवासी सुरेन्द्र सिंह हाईस्कूल पास हैं । उन्होंने 1990 में हाईस्कूल किया । वे आई टी आर जमा नहीं करते और प्राइवेट नौकरी करते हैं । उनके पास डेढ़ लाख रुपये नकद हैं ।
उत्तराखंड क्रांति दल से चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक शिव सिंह राजनीति शास्त्र में एम ए पास हैं ।59 वर्षीय शिव सिंह प्रतापपुर गीता कालौनी काशीपुर के रहने वाले हैं । उनके पास 8 लाख व उनकी पत्नी के पास 7.80 लाख की नकदी व लगभग इतनी मूल्य की मकान हैं ।
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 35 वर्षीय खेतलसन्डा खटीमा निवासी रमेश कुमार के पास 13 लाख व उनकी पत्नी के पास 9 लाख नकद हैं ।उन्होंने 2014 में मेरठ से बी एस सी की है । उनके पास इनोवा कार हैं ।
पीपुल्स पार्टी ऑफ उत्तराखंड डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी अमर सिंह भदईपुरा रुद्रपुर निवासी हैं । वे दढ़ियाल स्वार रामपुर से इंटर उत्तीर्ण हैं । साथ ही उन्होंने 1984-85 में काशीपुर से आई टी आई किया है । उनके पास 4.88 लाख व उनकी पत्नी के पास 4.51लाख नकद हैं और करीब 28 लाख की अचल संपत्ति है और वाहन के रूप में मोटर साइकिल है ।
भाजपा प्रत्याशी 64 वर्षीय अजय भट्ट ने 1984 में अल्मोड़ा से लॉ किया है । उनके 98 लाख व उनकी पत्नी के पास करीब 1 करोड़ की नकदी व करीब 2.60 करोड़ राशि की अचल संपत्ति है । वे वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री भी हैं । उन पर 19 लाख का कर्ज भी है ।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने दिल्ली विश्व विद्यालय से बी कॉम किया है । गैस गोदाम रोड कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी प्रकाश जोशी के पास करीब 48 लाख नकद,उनकी पत्नी के पास 7.88 लाख है । उनके पास 1.44 करोड़ व उनकी पत्नी के पास 14 लाख रुपये की अचल संपत्ति है । उनका कॉर्बेट में होटल निर्माणाधीन है । जिसके लिये 1.22 खरीद का ऋण लिया गया है ।