हल्द्वानी । पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जन समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अपना व्हाट्सएप नम्बर दिया तथा कहा कि कोई भी व्यक्ति इस नम्बर पर कानून व्यवस्था से सम्बंधित शिकायत दर्ज कर सकता है । जिस पर अमल होगा । उनके जनता दरबार में 24 लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस दौरान एक युवती ने डीआईजी द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर का भी प्रयोग किया। जनता दरबार में नशे संबंधी कई शिकायत दर्ज हुई। श्री भरणे ने कहा कि पूरे कुमाऊं परिक्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। शराब से लेकर स्मैक, चरस व नशे के इंजेक्शन पकडे जा रहे हैं। नशे के कारण होने वाले अपराधों को रोकने और नशा सेवन के बाद परिवार या आम लोगों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप नंबर-7983922572, पर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। आज ही इस नम्बर पर 7 शिकायतें ऑनलाइन दर्ज की गई।