नारी निकेतन, राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह हल्द्वानी में एक बालिका के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट वन्दना सिंह के निर्देशों के क्रम में कल ही नगर मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा के लिए पृथक से बाल आश्रय गृह स्थानानंरित किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट वन्दना सिंह ने नारी निकेतन में निरीक्षण के दौरान तहसीलदार लालकुआं को रोजाना उक्त बालिका की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बाल आश्रय गृह का प्रतिदिन निरीक्षण करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी को किसी मनोचिकित्सक या विशेषज्ञ को बुलाकर बालिका का मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में रोज काउंसलिंग कराने के आदेश दिए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला पुलिस अधिकारी को नामित किया जाएगा जो बालिका की सुरक्षा की व्यवस्था का जिम्मा उठाया जाएगा।
आज नारी निकेतन में निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि यहां निवासरत महिलाओं का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। जो गर्भवती किशोरी है उनका विशेषज्ञ डॉक्टर से परीक्षण कराया जाए और जो महिलाएं मूक बधिर है उनके लिए विषय विशेषज्ञ को बुलाया जाए। । जो उनकी संकेत/ भाषा को समझ सके और उनको बुलाकर उनके घर के पते की खोजबीन की जाए। ऐसी मूक बधिर महिलाओं जिनके घर का पता नहीं मिल पा रहा है, ई डिस्टिक ऑफिसर के माध्यम से उनके फिंगरप्रिंट से उनके पुराने बने हुए आधार कार्ड से उनके घर के एड्रेस को ट्रेस कराया जाए। इसके साथ ही वहां रह रही महिलाओं के लिए कुछ अतिरिक्त गतिविधियां भी कराने के निर्देश दिए, जिससे महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर अकेलेपन के कारण विपरीत प्रभाव न पड़े।
मौके पर जिला जज, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट मौजूद थे।