कई सालों से हैं दोनों के प्रेम प्रसंग ।
नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रुद्रपुर के प्रेमी जोड़े  को सुरक्षा देने के निर्देश रुद्रपुर के थानाध्यक्ष को दिए हैं । मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में हुई ।
  रुद्रपुर निवासी हृदयेश पाठक व निदा बी ने हाईकोर्ट में सुरक्षा याचिका दायर कर कहा कि वे लंबे समय से प्रेम करते हैं और वे विवाह करना चाहते हैं । लेकिन लड़की के परिजन इस विवाह से खुश नहीं हैं । जिनसे उन्हें जान का खतरा है और उन्हें सुरक्षा दी जाए । लड़के ने बी बी ए किया है और रुद्रपुर की एक कम्पनी में सेवारत है । जबकि लड़की ने बी एड किया है । कोर्ट ने उन्हें सुरक्षा देने के निर्देश देते हुए याचिका निस्तारित कर दी ।
हाईकोर्ट ने एस एच ओ रुद्रपुर से कहा है कि वे लड़की के परिजनों से वार्ता करें तथा उन्हें यह बताएं कि कानून अपने हाथ में न लें ।
ALSO READ:  स्व.एन के आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 6 अप्रैल से । विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख का नकद पुरुष्कार व ट्रॉफी । उप विजेता को 51 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को मिलेंगे 21 हजार । साथ ही होंगे कई व्यक्तिगत पुरुष्कार ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page