शिक्षा विभाग व कुमाऊँ विश्व विद्यालय की टीमें सेमीफाइनल में हारी ।
नैनीताल । ए जी हाईकोर्ट ऑफिशियल क्लब द्वारा आयोजित अंतर कार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में कुमाऊं मंडल विकास निगम व ए जी ऑफिस हाईकोर्ट की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं ।
इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल शिक्षा विभाग व कुमाऊ मंडल विकास निगम नैनीताल के बीच खेला गया । जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिक्षा विभाग ने सभी विकेट खोकर 122 रन बनाए । जिसमें पंकज गुरुरानी के 35 और राजेश के 18 रन शामिल हैं ।
कुमाऊं मंडल की ओर से ललित ने 4 और संतोष ने 2 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने संजय के नाबाद 48 और पंकज 28 रनों की मदद से मुकाबला जीत लिया ।
शिक्षा विभाग की ओर से राहुल व गोविंद ने 1-1 विकेट लिया इस मैच के निर्णायक मोहित बिष्ट और जनक थे जबकि स्कोरर धीरज पांडे और हर्षित अधिकारी थे ।
दूसरा सेमीफाइनल ए जी ऑफिस व कुमाऊं विश्वविद्यालय के बीच खेला गया । जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमाऊ यूनिवर्सिटी ने सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए । जिसमें अनिल के 29 और बृजेश के 27 रन शामिल हैं ।
एजी ऑफिस की ओर से जयदीप ने 2 विकेट और सुधीर ने 1 विकेट लिया ।
जबाव में एजी ऑफिस ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया । जिसमें विजय के 54 और रमेश के नाबाद 54 रन शामिल हैं ।
कुमाऊं यूनिवर्सिटी की ओर से अनिल व हृदयेश ने 1-1 विकेट लिया ।
इस मैच के निर्णायक गोपाल व सचिन रहे । जबकि स्कोरर अब्बास और उदघोषक मोहित बिष्ट थे । इस मौके पर आयोजक समिति के जेके लखेड़ा, रवि प्रकाश जोशी, मोहित बिष्ट,धीरज पांडे आदि मौजूद थे ।
आयोजक सचिव ने बताया कि शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कुमाऊं मंडल विकास निगम व एजी ऑफिस के मध्य खेला जाएगा ।