नैनीताल ।  जिमखाना और डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 26 वीं अंतर कार्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वोट एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन और होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल एसोसिएशन के बीच कल )आज) खेला जाएगा ।

प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन और कंबाइंड एजुकेशन के बीच खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाए । जिसमें  वसीम ने 40 और जय ने 19 रन बनाए ।  कंबाइंड एजुकेशन की ओर से संजय, राकेश, पंकज ने 2-2 और तरुण ने एक विकेट लिया । जवाब में कंबाइंड एजुकेशन की टीम 17.1 ओवर में 135 रन बनाकर आउट हो गई ।  जिसमें सर्वाधिक पंकज ने 21 और संजय ने 18 रनों का योगदान दिया । होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन की ओर से वसीम ने चार, तारा, अनिल ने दो-दो और दीवान ने एक विकेट लिया । दूसरा मैच वोट एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन और फार्मा के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वोट एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए । जिसमें युसूफ ने 61व मदन ने 38 रनों का योगदान दिया । फार्मा की ओर से दानिश ने तीन, सचिन और गोपाल ने एक-एक विकेट लिया । जवाब में फार्मा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना पाई  । जिसमें सर्वाधिक पंकज ने 40, दानिश ने 24 रन बनाए । वोट एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से लकी ने तीन, कुंदन ने दो और रमेश ने एक विकेट लिया  । आज के मैच के निर्णायक मो0 बिलाल, आनंद मेहता, मनु और विनीत पाठक  थे । स्कोरर जगदीश और धीरज पांडे थे  ।

ALSO READ:  हाईकोर्ट का पंतनगर विश्व विद्यालय के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के पक्ष में फैसला । सुप्रीम कोर्ट द्वारा "जग्गो बनाम यूनियन ऑफ इंडिया" में दिए दिशा निर्देश को भी बनाया जाय आधार ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page