तल्लीताल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मिली अहम सफलता ।

एपीके फ़ाइल गैंग के 04 आरोपी गिरफ्तार, 3 करोड़ से अधिक का लेनदेन पकड़ा गया*

*04 साइबर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में मोबाईल, सिम व अन्य सामग्री बरामद*

*SSP NAINITAL ने पुलिस टीम को किया पुरुस्कृत*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी.* द्वारा *जनपद में अपराध एवं साइबर ठगी पर अंकुश लगाने* हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

उक्त आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक *डॉ. जगदीश चन्द्र* एवं क्षेत्राधिकारी *अमित कुमार* के पर्यवेक्षण में थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दिनांक 15.11.2025 को *थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री मनोज सिंह नयाल* व पुलिस टीम द्वारा *भेडियापखाण मोड़, दोगांव के पास रात्रि में वाहन HR98 P/1642 (NEXON)* को रोककर चैक किया गया। *वाहन में बैठे 04 व्यक्ति संदिग्ध* पाए जाने पर वाहन और व्यक्तियों की तलाशी ली गई।

*तलाशी के दौरान कुल 11 मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 01 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 03 QR कोड, 02 चेक बुक, 01 क्रेडिट कार्ड, 09 डेबिट कार्ड बरामद हुए।*

ALSO READ:  *एस०एस०पी० नैनीताल ने निर्माणाधीन कोतवाली बनभूलपुरा एवं मल्ला काठगोदाम चौकी का किया स्थलीय निरीक्षण*

दस्तावेज़ों और QR कोड पर दर्ज विवरण संदिग्ध पाए जाने पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने बताया कि वे *सोशल मीडिया पर APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लेते थे*, मोबाइल हैक कर खाते में आने वाले लेन-देन की जानकारी लेकर *कमीशन के लालच में खातों का दुरुपयोग कर ठगी की रकम विभिन्न म्यूल खातों में मंगाते थे*, जिन्हें ये “होल्डर” कहते थे ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सकें।

बरामद *03 QR कोड* में से एक QR कोड पर दर्ज खाता संख्या थाना शाहदरा दिल्ली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 22/2025 से संबद्ध पाई गई, जिस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है।

*गिरोह के उपयोग किए गए बैंक खातों की जांच में ₹3,37,22,881/- का लेनदेन पाया* गया है, जिसकी विवेचना प्रचलित है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1. शुभम गुप्ता पुत्र संजीव गोयल उम्र 29 वर्ष — निवासी अलवर, राजस्थान (वाहन चालक)
2. पियूष गोयल पुत्र संजय गोयल उम्र 23 वर्ष — निवासी जहांगिराबाद, बुलंदशहर
3. ऋषभ कुमार पुत्र दीपक कुमार, उम्र 25 वर्ष — निवासी मोदीनगर, जिला गाजियाबाद
4. मोहित राठी पुत्र स्व0 श्रीराम राठी, उम्र 25 वर्ष — निवासी महावीरपुरा, गुरुग्राम

ALSO READ:  घबराएं नहीं-: आज 15 नवम्बर को नैनीताल जिले में 15 स्थानों में होगा भूकम्प के बाद राहत एवं बचाव का मॉक ड्रिल ।

*बरामद मोबाइल फोन*

*1- शुभम गुप्ता*
• Samsung Galaxy Fold-5
• Samsung Z Fold
• Oppo Reno 6 Pro

*2- पियूष गोयल*
• Samsung Galaxy A22 5G
• Vivo V30

*3- ऋषभ कुमार*
• iPhone 12

*4- मोहित राठी*
• iPhone 13
• Hero 600 Keypad Phone

*वाहन की पिछली सीट से-*
• OnePlus 6
• Realme 3 Pro
• Vivo 1818
• 09 सिम कार्ड

*वाहन NEXON HR98P/1642 सीज*

*एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को उत्सावर्धन हेतु ₹5000 इनाम से पुरस्कृत किया है।*

*गिरफ्तारी एवं चैकिंग टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक भवाली प्रकाश मेहरा
2. थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल,
3. उ0नि0 श्याम सिंह बोरा, चौकी प्रभारी ज्योलीकोट
4. कानि0 राजेन्द्र जोशी, चौकी भुजियाघाट
5. कानि0 धर्मेन्द्र साहनी, चौकी ज्योलीकोट
6. कानि0 चालक दीपक जोशी, चौकी ज्योलीकोट
7. का0 नरेंद्र धामी साइबर सैल

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page