नैनीताल। युवाओं को नशे से दूर रखने और नशे के दुष्प्रभावो के प्रति जागरुक करने के मकसद से ग़ैरराजनीतिक संगठन ग्वल सेवा के तत्वाधान में चलाये गए “नशा छोड़ो दूध पियो” अभियान के दूसरे चरण में मंगलवार को मल्लीताल में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं की भारी भीड़ जुटी ।
इस दौरान ग्वल सेना के संस्थापक व नशा छोड़ो दूध पियो अभियान के संयोजक पूरन सिंह मेहरा ने वहां मौजूद सभी छात्र छात्राओं को नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई । पूरन मेहरा ने ने कहा कि नशा परिवार व समाज के लिए के लिए पीड़ा व दहशत का कारण बनता जा रहा है । नशे के कारण कई कई परिवार संकट से जूझ रहे हैं । नशे के कारोबार करने वालों व उनके कारीगरों को पहचानने व उन पर कड़ा प्रहार करने की ज़रूरत है ।
इस दौरान पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा,व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी,पवन व्यास भगवान सिंह,मुकेश कुमार,सुरेश सोनकर,नंदा बल्लभ भट्ट,कंचन चंदोला, भोला सिंह कंडवाल,गोविंद सिंह रौतेला,पंकज सिंह प्रीतम पाल सिंह, रोमित शाह, भूपेंद्र मेहरा, अनूप साही आदि लोग मौजूद रहे।