नैनीताल । नगरपालिका नैनीताल द्वारा ब्रेसाइड सात नम्बर स्थित पालिका के पुराने भवन को ध्वस्त कर इस स्थान पर बारातघर बनाने के प्रस्ताव की भाजपा नेताओं ने सराहना की है । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनन्द ने विगत दिवस इस जीर्ण क्षीर्ण भवन को ध्वस्त करने के निर्देश पालिका के अवर अभियंता को दिए हैं ।
भाजपा नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, निवर्तमान मनोनीत सभासद तारा राणा ने अधिशासी अधिकारी के इस आदेश की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा के एक शिष्टमंडल ने पूर्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर शहर में बंद हो चुके प्राथमिक विद्यालयों के भवनों में बारात घर बनाने की मांग की थी। बन्द हो चुके प्राथमिक विद्यालयों के भवन अराजक तत्वों व नशेड़ियों के अड्डे बन रहे हैं । दूसरी ओर इन स्थानों का उपयोग बारात घर के रूप होने से पालिका की आय भी बढ़ेगी और निर्धन व सामान्य परिवारों के लोगों को शादी ब्याह में महंगे होटलों से निजात मिलेगी ।
भाजपा नेता भूपेंद्र बिष्ट ने पाइंस श्मशान घाट के निकट सड़क के ऊपर स्थित पालिका चौकीदार आवास जो कि कुछ वर्ष पूर्व अग्निकांड में जल गया था, के मरम्मत हेतु नगर पालिका द्वारा धनराशि स्वीकृत करने के लिये पालिका का आभार जताया है । भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल पिछले दिनों इस सम्बंध में नगर पालिका के प्रशासक व अधिशासी अधिकारी से मिला था ।