भवाली। नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, अस्थाई खण्ड लोक निर्माण विभाग भवाली के जगदीश पालीवाल अध्यक्ष व दीपक सिंह बिष्ट सचिव चुने गए हैं । रविवार को संघ की एक बैठक का आयोजन पदमपुरी में किया गया था। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष के डी पोखरिया, सचिव किशन सिंह बिष्ट ने की। जिसमें कर्मचारी अस्थाई खण्ड लोकनिवि भवाली का सर्व सम्मति से गठन किया गया। जिसमें जगदीश चन्द्र पालीवाल को अध्यक्ष, दीपक सिंह बिष्ट को सचिव बनाया गया। इसके अलावा किशन सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवी दत्त भट्ट उपाध्यक्ष, ललित तिवारी प्रचार सचिव, मनोहर आर्य संयुक्त सचिव, नंदन भट्ट कोषाध्यक्ष व संरक्षक गोपाल सिंह बोरा को बनाया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी मौजूद थे । संघ के पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया । बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई ।