जंगलियागांव रोडवेज बस सेवा बंद होने पर ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश
ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का घेराव करने का किया ऐलान
भीमताल। जंगलियागांव रोडवेज बस सेवा बंद होने से ग्रामीणों को भीमताल, हल्द्वानी व नैनीताल आने जाने की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द बस सेवा पुनः शुरू न होने पर रोडवेज अधिकारियों का घेराव व डीएम कार्यालय नैनीताल में धरना प्रर्दशन करने का ऐलान किया है। ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने बताया कि लोगों के सुविधा के लिए बस सेवा शुरू करायी गई थी। जिसे परिवहन विभाग बिना कारण के बन्द कर दी गई है। कई महीनों से बन्द बस सेवा से क्षेत्र वासीयों में जबरदस्त रोष है। इस बाबत विधायक व प्रमुख व रोडवेज के पदाधकारियों से मिल कर कार्यवाही की मांग की परंतु बस सेवा सुचारू नहीं हो पाई। इससे पांडे गांव, भांकर, थपलिया मेहरागांव, जंगलिया गांव, बूढ़ाधूरा, मलुवताल, बानना, पिनरों समेत आसपास के दर्जनों ग्रामीणों को भीमताल, हल्द्वानी व नैनीताल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को टैक्सियों में अधिक भाड़ा देना पड़ रहा है। बताया परिवहन विभाग द्वारा जब मन आयी बस सेवा को बंद कर दिया जाता है। उन्होंने क्षेत्र के लिए नियमित बस सेवा शुरू करने की मांग की है।इधर उक्राद नेता प्रेम सिंह कुल्याल ने कहा कि शासन- प्रशासन को जन सरोकारों से कोई मतलब नहीं है। अब ग्रामीणों को बाध्य होकर कोविड नियम तोड़कर डीएम कार्यालय नैनीताल का घेराव किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी रोडवेज प्रशासन की होगी।