नैनीताल । सरकार द्वारा चलाये गए ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने युक्रेन में फंसी आयुषी जोशी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि आयुषी जोशी जल्दी स्वदेश पहुंच जाएगी । इस दौरान आयुषी के पिता विवेक जोशी ने बताया कि आयुषी अब पोलैंड पहुंच गई है । उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री जैन को बताया कि आयुषी भयानक खतरों के बीच पोलैंड पहुंची ।
संयुक्त मजिस्ट्रेट आज अपरान्ह में बिड़ला कॉलेज पहुंचे । जहां आयुषी जोशी की मां शिक्षिका हैं । जबकि उनके पिता विवेक जोशी कुर्मांचल बैंक में सेवारत हैं । उनकी नानी मुन्नी तिवारी कांग्रेस नेता व राज्य आंदोलनकारी रही हैं ।
संयुक्त मजिस्ट्रेट के साथ पटवारी सुरेश चंद्र सनवाल, बिड़ला कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।