नैनीताल। एजी ऑफिस स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित 11वी जुडिशल क्रिकेट कप टूर्नामेंट वर्ष 2022 के अंतर्गत शुक्रवार को पहला मैच खेला गया। जिसमें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और व्यापार मंडल तल्लीताल के मध्य प्रथम बल्लेबाजी करते हुए व्यापार मंडल में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक कान्हा ने नाबाद 56 और शंकर ने 54 रन की पारी खेली वहीं फारेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से अजय ने दो गौरव नवीन सतीश और संदीप ने एक-एक विकेट लिया। जिसके जवाब मे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट 14.3 ओवर में 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक आनंद ने 21 गौरव ने 19 रनों की अर्चना की व्यापार मंडल की ओर से रवि ने 4 शंकर ने दो दीपक और कान्हा ने एक-एक विकेट लिया। दूसरा मैच मां नैना देवी व्यापार मंडल और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मध्य खेला गया। जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए जिस में सर्वाधिक वैभव ने 92 पीयूष ने 26 रनों का योगदान दिया।
वहीं मां नैना देवी व्यापार मंडल की ओर से मनोज और अमर में दो दो विमल और मोहन ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया जवाब मे मां नैना देवी व्यापार मंडल ने 20 ओवर में 171 रन बनाए 9 विकेट पर जिस में सर्वाधिक विमल ने नाबाद 50 रन और अभिषेक ने 31 रन बनाए। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से अर्जुन और पीयूष ने 33, जबकि सुंदर ने एक खिलाड़ी को आउट किया। इस तरह से यह मैच टाई रहा।
मैच के निर्णायक विनय चौधरी आनंद मेहता सतीश उपाध्याय और गोपाल खेड़ा रहें वहीं स्कोरर धीरज पांडे रहें। शनिवार यानी आज प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच कंबाइंड निगम और व्यापार मंडल रेट दूसरा मैच कुमाऊं यूनिवर्सिटी और मेडिकल एंड हेल्थ के मध्य खेला जाएगा।