नैनीताल । बजूनिया हल्दू कोटाबाग निवासी एक दूल्हे ने शादी के चार दिन बाद ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली । इस घटना से दो परिवारों के सामने दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है । इस घटना से हर कोई हतप्रभ है । घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह कुछ लोगों ने नीरज नामक युवक को कोटाबाग मोटर मार्ग से अंदर जंगल में गंभीर हालत देखा ।जिसके बाद लोगों ने उसके परिजानों का सुचित किया । नीरज के परिजन मौके पर पहुचे और उसे कालाढूंगी अस्पताल लकर गये। वहां चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि नीरज ने जंगल में जहर खा लिया था। मृतक की 4 दिन पहले ही शादी हुई थी । इस घटना के बाद से युवक और दुल्हन पक्ष के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। युवक की मौत से गांव के लोग भी सदमे में हैं। युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नही चला है। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।