दिल्ली । हल्द्वानी स्थित रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी याचिका की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी । इस मामले की सुनवाई दो जजों को करनी थी । लेकिन न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया ने स्वयं को इस मामले की सुनवाई से अलग कर लिया । इस मामले की सुनवाई के लिये अब दूसरे जज नामित होंगे । जिस कारण मामले की अगली सुनवाई की तिथि फिलहाल तय नहीं है ।
रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी याचिका सुनवाई के लिये जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की खण्डपीठ में 35 वें नम्बर में सूचीबद्ध थी । लेकिन इस मामले से जस्टिस सुधांशु धूलिया ने नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि जस्टिस धूलिया नैनीताल हाईकोर्ट में इस पूरे मामले को लेकर न सिर्फ डिफेंस के वकील रहे हैं बल्कि एक न्यायधीश के तौर पर भी यहां हाईकोर्ट में उन्होने इस मामले को समझा है। जस्टिस सुधांशु धूलिया द्वारा मामले से हटने के बाद इस पर आज सुनवाई नहीं हुई। जस्टिस धूलिया की जगह मुख्य न्यायधीश किसी अन्य जज को इस मामले की सुनवाई के लिए नामित करेंगे।