नैनीताल । ए जी एन्ड हाईकोर्ट ऑफिशियल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 12वीं ज्यूडिशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार खेले गये मुकाबलों में बार एन्ड बेंच व ए जी एन्ड हाईकोर्ट स्पोर्ट्स क्लब की टीमें विजयी रही । ए जी एन्ड हाईकोर्ट ऑफिशियल स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है ।
शनिवार को पहला मुकाबला बार एन्ड बेंच व जल संस्थान के बीच खेला गया । जिसमें बार एन्ड बेंच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए । जिसमें विनय के 39 व सुरेंद्र के 31 रन शामिल हैं । जल संस्थान की ओर से चन्दन ने 3, दीप ने 2 विकेट लिए। ।जबाव में जल संस्थान की टीम 94 रन ही बना सकी । जिसमें चन्दन के 24 व दिवान के 15 रन शामिल हैं । बार एन्ड बेंच की ओर से योगेश ने 3 व राजू ने 1 विकेट लिया।
दूसरा मैच मेडिकल एन्ड हेल्थ व ए जी एन्ड हाईकोर्ट के बीच खेला गया । जिसमें ए जी एन्ड हाईकोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 7 विकेट पर 118 रन बनाए । जिसमें वैभव के 31 व मयंक के 19 रन शामिल हैं । मेडिकल एन्ड हेल्थ की ओर से कमलेश व भाष्कर ने 2- 2 विकेट लिये । जबाव में मेडिकल एन्ड हेल्थ की टीम रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हार गई । जिसमें रोहित के 44 व दिनेश के 36 रन शामिल हैं । ए जी एन्ड हाईकोर्ट की ओर से जयदीप ने 3 व सुधीर ने 1 विकेट लिया।
इन मैचों के अंपायर अर्जुन बिष्ट, मनोज ढैला, पवन,मो0 अब्बास,जनक बिष्ट व स्कोरर प्रवीण व धीरज थे ।