नैनीताल । नैनीताल भवाली मार्ग में भूमियाधार के निकट खुपी के पास जे सी बी मशीन ले जा रहा ट्राला पलटने से यातायात के लिये बाधित हुआ है । घटना शनिवार की सुबह हुई । घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है ।
गेठिया व भूमियाधार के बीच खुपी में ट्राला बीच सड़क में लटका है । जिससे वाहनों की आवाजाही बन्द हुई है । पुलिस ने इस सड़क से जाने वाले वाहनों को अब वाया भीमताल डायवर्ड किया हुआ है । अब क्रेन के मौके पर आने का इंतजार किया जा रहा है ।