नैनीताल । देश में लगे आपातकाल की घटना को काला दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपा नगर मण्डल ने शनिवार को आपातकाल में जेल गए भुवन हरबोला व कामेश्वर प्रसाद काला को सम्मानित किया ।
यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इन दोनों नेताओं ने आपातकाल में हुई ज्यादतियों की आप बीती सुनाई । जबकि भाजपा नगर मण्डल ने इन नेताओं को लोकतंत्र का रक्षक बताते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य थी । कार्यक्रम में अध्यक्ष आनंद बिष्ट, दया पोखरिया, उमेश गडिया, विमला अधिकारी, शांति मेहरा, प्रमोद सुयाल, मनोज जोशी, भूपेंद्र बिष्ट, अशोक तिवारी, मोहित रौतेला, सभासद भगवत रावत, कैलाश रौतेला, उमेश भट्ट, रोहित भाटिया ,कुंदन नेगी, पंकज साह,हरीश राणा आदि उपस्थित थे।