नैनीताल ।  डी.एस.बी. परिसर छात्र संघ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय व काले झंडे के बैनर तले लड़े करन सती ने जीत दर्ज की है । उन्होंने एबीवीपी के तनिष्क मेहरा को 249 मतों से पराजित किया । करन सती को 1466 व तनिष्क को 1217 मत मिले ।
जबकि महासचिव पद पर एन एस यू आई के आयुष आर्य निर्विरोध चुनाव जीत गए थे ।
  शनिवार को हुए चुनाव में कुल 5450 मतदान में से 2679 छात्र छात्राओं ने मतदान किया । मतदान का प्रतिशत करीब 49 फीसदी रहा ।
छात्रा उपाध्यक्ष पद पर तनीषा जोशी जीती । उन्हें 1748 मत मिले जबकि प्राची को 717 मत ही मिले । छात्र उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चंद्र ने एकतरफा जीत दर्ज की । उन्हें 2061 मत मिले । जबकि शशांक को 415 मत मिले ।संयुक्त सचिव पद पर जयवर्धन विजयी रहे । उन्हें 1290 व नितांत को 1149 मत मिले। सांस्कृतिक सचिव पद पर भावेश विश्वकर्मा को 1522 मत मिले । वे विजयी रहे । जबकि सत्यम को 1009 मत मिले ।कला संकाय प्रतिनिधि के लिये करन चुने गए । उन्हें 1301 व दीपांशु को 1134 मत मिले ।
घोषित परिणाम इस प्रकार हैं –
अध्यक्ष पद
•करण सती – 1466 मत
•तनिष्क मेहरा – 1217 मत
•NOTA – 07 मत
•अवैध – 14 मत
विजेता – करण सती
उपाध्यक्ष (छात्रा) पद
•तनिषा जोशी – 1748 मत
•प्राची नेगी – 717 मत
•NOTA – 186 मत
•अवैध – 53 मत
विजेता – तनिषा जोशी
उपाध्यक्ष पद
•दिनेश चन्द्र – 2061 मत
•शशांक सिंह भंडारी – 415 मत
•NOTA – 174 मत
अवैध मत-54
विजेता – दिनेश चन्द्र
संयुक्त सचिव पद
•जय वर्धन चन्द्र – 1290 मत
•नितांत – 1149 मत
•NOTA – 197 मत
•अवैध – 68 मत
विजेता – जय वर्धन चन्द्र
सांस्कृतिक सचिव पद
•भावेश विश्वकर्मा – 1522 मत
•सत्याम सिंह – 1009 मत
•NOTA – 121 मत
•अवैध – 52 मत
विजेता – भावेश विश्वकर्मा
कला संकाय प्रतिनिधि पद
•करण कुमार – 1301 मत
•दीपांशु अधिकारी – 1134 मत
•NOTA – 207 मत
•अवैध – 62 मत
विजेता – करण कुमार
 छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार ,
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए आशीष, कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए दीपांशु अधिकारी एवं करण कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद के लिए वेदांत पांडे, विधि संकाय में यसिता तथा जैव विज्ञान संकाय में अतुल रावत निर्विरोध चुनाव जीत गए थे । जबकि 6 पदों के लिये कोई नामांकन नहीं हुआ था ।
कुल छह पदों के लिए आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ। इसके पश्चात मतगणना, चुनाव परिणाम एवं शपथ ग्रहण हुआ। मतदान के लिए परिसर में 15 बूथ बनाए गए थे।
चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने चुनाव परिणामों की घोषणा की । इस दौरान एस पी सिटी नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस का डी एस बी परिसर व नैनीताल के विभिन्न चौराहों में पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ था ।
 चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, अधिष्ठाता छात्र कल्याण व अधिष्ठाता छात्र कल्याण के सदस्य, मुख्य प्रॉक्टर व प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्य, शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page