(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल के दो बच्चो का चयन हुआ है, जिसमें 8 से 9 वय वर्ग(बालक) में कार्तिक रावत और 9 से 10 वय वर्ग में पूजा रावत(बालिका) का चयन हुआ है ।
इन बच्चों के इस योजना में चयन पर ग्राम प्रधान हेमा देवी सहित ग्राम वासियों ने खुशी जाहिर की है ।उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और क्रीड़ा प्रभारी नागेन्द्र सिंह चौहान के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों को बधाई दी। विद्यालय परिवार के शिक्षक सुनील मनराल,निधि बिष्ट और वत्सला चौहान ने भी कार्तिक रावत व पूजा रावत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी । सामुदायिक सहयोगियों डा0 जीवन सिंह,बन्टी चौधरी ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल की ओर से शैक्षिक संवर्धन एवं उन्नयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासो पर खुशी जाहिर की है।