नैनीताल । ए टी आई रोड में मून होटल के पास सूखकर टूट रहे बांज के एक विशाल पेड़ का मंगलवार से क्षेत्र के सभासद भगवत रावत के प्रयासों से कटान शुरू हो गया है । इस पेड़ को कटने में कई दिन लगने की संभावना है ।
कई वर्षों से सूखे बांज के इस पेड़ की टहनियां बारिश,बर्फवारी व तेज हवा के समय सड़क पर गिर रही थी । जिससे हमेशा खतरा बना रहता था । पेड़ को काटने की अनुमति वन विभाग की पातन समिति से पहले ही मिली हुई थी । किन्तु पेड़ काटने में 40 हजार से अधिक खर्च होने के कारण वन विभाग व वन निगम ने पेड़ काटने से हाथ खड़े किए हुए थे । जिसके बाद नेपाली मजदूरों ने पेड़ की लकड़ी स्वयं रखने की शर्त पर पेड़ काटना मंजूर किया और आज से नेपाली मजदूरों ने पेड़ काटना शुरू कर दिया । इस दौरान बिजली विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र की बिजली काट दी थी । सभासद भगवत रावत आज विद्युत विभाग व वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर मौजूद थे ।