नैनीताल । बुधवार की अपरान्ह में केमू की बस संख्या यू के 04 पी ए 2641, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आते समय वीरभट्टी के पास ब्रेक फेल होने से पलट गई।
(वाहन चालक )
हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन चालक शंकरनाथ की सूझबूझ से बस गहरी खाई में गिरने से बच गई। बस वीरभट्टी पुल से पहले ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। चालक ने बस को नियंत्रित करने के लिए जियो नेटवर्क के पोल से टकराकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद वह सड़क पर ही पलट गई। बस में चालक और परिचालक सहित करीब 22 यात्री सवार थे । जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं। घायलों को केमू की दूसरी बस से हल्द्वानी भेज दिया गया है ।
वीडियो-: