नैनीताल । रविवार की तड़के हुते हिमपात से नैनीताल पंगोट मार्ग बंद हुआ है । जिसे खोलने के लिये जे सी बी लगाई गई है । उधर मुक्तेश्वर, मनाघेर, धनाचूली क्षेत्र में जमकर हिमपात हुआ है । इस क्षेत्र में भी सड़क खोलने के लिये जे सी बी लगानी पड़ी है ।
नैनीताल में रविवार की सुबह बर्फवारी रुक गई थी । यहां ऊंची पहाड़ियों में बर्फ जमी है । लेकिन शहरी क्षेत्र में बर्फ पिघल चुकी है । यहां अभी भी मौसम खराब है और दोपहर बाद पुनः बारिश होने की आशंका जताई गई है ।