नैनीताल के सुप्रसिद्ध विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया।

एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा गुड़गांव में आयोजित इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड वर्ष 2024-25 के लिए नंबर 1 इन उत्तराखंड के साथ साथ नंबर 1 इन इंडिया, इंडिया विंटेज लेगेसी गर्ल्स डे कम बोर्डिंग स्कूल के अवार्ड से ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल को सम्मानित किया गया।

आयोजन के दौरान सह शिक्षा व एकल लिंग विद्यालयों पर भी चर्चा की गई। ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जर्माया ने आज के युग में एकल लिंग विद्यालयों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया और बोर्डिंग स्कूल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रबंधन समिति के सदस्य श्री जयंत हरि लाल के द्वारा संचालित पैनल चर्चा में प्रतिभाग किया।

ALSO READ:  आवश्यक सूचना--: क्वारब पुल के पास लगातार गिर रहा है मलवा । इस स्थान में रात्रि में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित हुई ।

 

पैनल चर्चा में अर्चना मनकोटिया, प्रिंसिपल महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल, सोन्या मेहता, निदेशक पाथवेज वर्ल्ड स्कूल काजल मारवाहा, प्रिंसिपल बिड़ला पब्लिक स्कूल (विद्या निकेतन), हिम्मत ढिल्लन, प्रिंसिपल द लॉरेंस स्कूल, सनावर संगीता कैन, प्रिंसिपल वेल्हम बॉयज़ स्कूल जैसे पूरे देश के नामी विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल रहे।

ALSO READ:  धर्म एवं आस्था-: कोजागिरी पूर्णिमा तिथि,मुहूर्त एवं महत्व । आलेख आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

विद्यालय की उपलब्धि से विद्यालय की सभी छात्राएं व अध्यापिकाएं हर्षित हैं और उन्होंने इसका श्रेय अपनी पप्रधानाचार्या के अनवरत परिश्रम, निपुण मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व को दिया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page