नैनीताल । कोशयां कुटोली तहसील के उलगैर गांव रूपसिंह धूरा,गुंथर चक व हरतोला गेट के आसपास बिल्डर द्वारा ग्रामीणों की नाप जमीन के साथ ही बेनाप जमीन को खुर्द बुर्द करने के खिलाफ गांववासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है । ज्ञापन में जिलाधिकारी से बिल्डर द्वारा जे सी बी से सड़क खोदने के नाम पर बड़ी संख्या में बांज व बुरांश के पेड़ उखाड़ने पर आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है । इधर सुयालबाड़ी के समीप ढोकाने गांव में गोचर की सरकारी भूमि पर भी भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत की गई है ।
जिलाधिकारी को भेजे गए चार पन्नों के ज्ञापन में कहा गया है कि जमीन की खरीद फरोख्त में लगे कुछ स्थानीय लोगों ने राजस्व विभाग के साथ मिलीभगत कर स्थानीय ग्रामीणों की नाप भूमि के अलावा बेनाप भूमि भी कब्जाने के आरोप लगाए गए हैं । इसके अलावा जे सी बी से सड़क खोदने से बांज व बुरांश के पेड़ काटे जाने, जल स्रोतों को नुकसान पहुंचाने व जमीन खुर्द बुर्द करने की शिकायत की गई है । बताया गया है कि उलगैर गांव के तोक रूपसिंह धुरा,गुंथर चक,हरतोला गेट के पास बिल्डर द्वारा जमीन खुर्द बुर्द की जा रही है । जिसका विरोध करने पर या तो ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है या उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा है । ज्ञापन में इस मामले की गोपनीय जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से की गई है ।