अनूठे पौंधारोपण आंदोलन में शामिल हुए सिने अभिनेता निर्मल पांडे ।
नैनीताल । संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर किया जा रहा  राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन  200 वें दिन भी जारी रहा।
  इस आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे सिने अभिनेता हेमंत पांडे के नेतृत्व में पिथौरागढ़ स्थित गुरना देवी मंदिर परिसर में कुमाऊं मंडल विकास निगम पिथौरागढ़ के कर्मचारियों व गुरना के स्थानीय निवासियों ने 200 पौधों का रोपण किया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने दावा किया कि आंदोलन के 200 वें दिन कुमाऊं और गढ़वाल मंडल की इकाइयों में 2000 पौधों का रोपण किया गया ।
उन्होंने कहा कि 3 जुलाई से चले पौधारोपण आंदोलन के तहत 37000 पौधों का रोपण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निगम की सभी इकाइयों के परिसर सहित विभिन्न स्थलों पर कर्मचारियों द्वारा पौधा रोपण किया गया ।  साथ ही बृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाए गए ।उन्होंने कहा कि आज गुरना देवी मंदिर परिसर में सिने अभिनेता हेमंत पांडे ने पौधारोपण करते हुए कहा कि जहां लोग आंदोलन का मतलब धरना प्रदर्शन बंद समझते थे। वही दिनेश गुरु रानी की पहल पर जो प्रकृति संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है और भविष्य में यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन प्रदेश में ही नहीं अपितु देश में एक नजीर बन गया है। सरकार को चाहिए कि शीघ्र वार्ता के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए जिससे राज्य ही नहीं  देश में एक अच्छा संदेश जाएगा।
  कुमाऊं मंडल में महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कपकोटी, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका, जिला अध्यक्ष महेश कुमार दास, जिला अध्यक्ष हरीश पुनेठा, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में भी बृहद स्तर पर पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया। गुरना देवी मंदिर परिसर में पौधारोपण करने वालों में  बबीता थापा, चंद्रकला, विजया, आशा, हर सिंह, शेर सिंह, वेद प्रकाश, राजेंद्र सिंह, सौरभ खोलिया, भगवान सिंह, नीरज, शोभाराम, भूपेश मनोला सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।
 इस मौके पर जनपदों से भी पौधारोपण के साथ-साथ विभिन्न माध्यमों से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए गए।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page