नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के एम०एससी० अकार्बनिक रसायन एवं एम०ए० संस्कृत में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जायेगा।


नैनीताल निवासी स्वर्गीय श्रीमती भगवती चिंतामणि तिवारी के पुत्र-पुत्रियों दीपा पाठक हल्द्वानी, कमला पाठक न्यू दिल्ली, प्रो० ललित तिवारी, प्रो० गीता तिवारी एवम राजीव तिवारी नैनीताल द्वारा स्वर्गीय श्रीमती भगवती चिंतामणि तिवारी के नाम से एम०एससी० अकार्बनिक रसायन में स्वर्ण पदक दिए जाने के लिए विश्वविद्यालय नियमानुसार आवश्यक 75000 की धनराशि का चेक तथा प्रार्थना-पत्र कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा को सौंपा गया।
इसी के साथ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र तथा संस्कृत के स्वर्ण पदक विजेता स्वर्गीय पुष्कर चंद्र पाठक की पत्नी हल्द्वानी निवासी दीपा पाठक ने
स्वर्गीय पुष्कर चंद्र पाठक की स्मृति में एम०ए० संस्कृत में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को स्वर्ण पदक दिए जाने के लिए 75000 की धनराशि का चेक तथा प्रार्थना पत्र कुलसचिव  दिनेश चंद्रा को सौंपा। जिससे कि विद्यार्थी अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में प्रोत्साहित हो सके। स्वर्गीय पुष्कर चंद्र पाठक का बेटा व बहु बंगलुरु में रहते है तथा पुत्री व दामाद डी०एस०बी० परिसर के पूर्व छात्र हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page