नैनीताल । उक्रांद अनुसूचित मोर्चे के केंद्रीय अध्यक्ष के एल आर्य ने दल के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा टिकट वितरण में उनकी राय न लिए जाने से खिन्न होकर अपने पद व दल की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है ।

के एल आर्य द्वारा दल के केंद्रीय अध्यक्ष को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि उन्हें अनुसूचित मोर्चे के केंद्रीय अध्यक्ष व नैनीताल जिले का प्रभारी बनाया गया था । लेकिन दल द्वारा किये गए टिकट वितरण में उनकी राय नहीं ली गई । जिससे उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है । इसलिये वे अपने पद व दल की सदस्यता से त्याग पत्र दे रहे हैं । उनके साथ अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भुवन राम,नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चन्द्र,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष धनुली पांडे व ममता आर्य ने भी उक्रांद से इस्तीफा दिया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page