नैनीताल । उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष एल डी पालीवाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के भवाली पहुंचने पर उन्हें यूनियन की विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन दिया ।

(ज्ञापन की प्रति)

प्रतिष्ठा में,

श्रीमान प्रदेश अध्यक्ष जी

भारतीय जनता पार्टी,

उत्तराखण्ड ।

विषय :- उत्तराखण्ड परिवहन निगम में कार्यरत् 3,500 से अधिक विशेष श्रेणी, संविदा एवं तकनीकी विशेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमित करने हेतु ।

आदरणीय महोदय,

आपको सादर अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम में 2005 से 3,500 से अधिक विशेष श्रेणी, संविदा एवं तकनीकी विशेष श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं. जो उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में निवासरत है। उक्त कर्मियों को उत्तराखण्ड की सरकार ने 2016 में 01 जनवरी 2014 से संविदा कर्मी घोषित किया तथा उक्त के क्रम में शासनादेश भी जारी कर दिया था, परन्तु माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा सरकार द्वारा बनाई गई 2013 की नियमावली जिसमें 05 वर्ष से अधिक संविदा पर कार्यरत् कर्मियों को नियमित करने का प्रावधान था, को निरस्त कर दिया गया तथा सरकार द्वारा अभी तक न तो नई नियमावलि बनाई गई और न ही विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया गया।

ALSO READ:  हाईकोर्ट में 13 जनवरी से शीतावकाश । मुख्य न्यायधीश की मंजूरी के बाद हुआ अवकाशकालीन जजों का मनोनयन ।

माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा उक्त 3,500 से अधिक कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने के निर्देश दिये गये परन्तु निगम उक्त कार्मिकों को समान काम समान वेतन न देकर अल्प वेतन में कार्य करा रही है, जो कि श्रमकानूनों एवं प्राकृतिक न्याय के विपरीत है उत्तराखण्ड परिवहन निगम में चालकों/परिचालकों एवं तकनीकी कर्मियों के 3,500 से अधिक पद रिक्त है. आपसे अनुरोध है कि उत्तराखण्ड सरकार में आपके कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के उक्त कार्मिकों को नियमित किया जाये तथा उसी क्रम में सभी को वरिष्ठता के आधार पर तथा रिक्त पदों के सापेक्ष नियमित करने का निर्णय लिया जाये। उत्तराखण्ड परिवहन निगम के सभी कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी तथा आपके आजीवन आभारी रहेंगे।

ALSO READ:  भाजपा की नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने स्नोव्यू क्षेत्र में घर घर जाकर किया प्रचार ।

भवदीय

(एल डी पालीवाल)

क्षेत्रीय अध्यक्ष, नैनीताल क्षेत्र

 

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page