नैनीताल । संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सहयोग लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा रविवार को माल रोड स्थित एक होटल के प्रांगण में महिला होली का शानदार आयोजन किया । इस दौरान विभिन्न महिला समूहों की महिलाओं ने होली गीतों पर जमकर हंसी ठिठौली की व स्वांग का प्रदर्शन किया ।
   महिला होली के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली गीतों पर जमकर नृत्य किया । साथ ही संस्कृति और साहित्य को समर्पित उत्तराखंड की पांच महिला होलियारों को सम्मानित किया गया ।  जिसमें सीमा जोशी, वर्षा आर्य, दीपा जोशी, सुमन पन्त, रश्मि चिराला शामिल हैं ।
  महिला होली गायन की शुरुआत गणेश वंदना से की गई । जिसके बाद क्लब के सदस्यों द्वारा “शिव तेरे मन मांहि बसे काशी, शिव तेरे मन हो” एवं  ‘काहे भिगोया मेरा चीर कन्हैया, तुझे जाने ना दूंगी’,  ‘जल कैसे भरी यमुना गहरी’ ‘आओ आओ ऋतुराज खेले होली’ से शुरुआत की गई ।
  इस दौरान विभिन्न महिला समूह की महिलाओं द्वारा  ‘ऐसी बंसी बजाई घनश्याम ने’ ‘होली खेलन कैसे जाऊं सखी रे’ आदि होली गीतों पर जमकर नृत्य किया ।
   महिला होली कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया मेहरा थी ।  उन्होंने क्लब द्वारा सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ।  कहा कि लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा पिछले 15 वर्ष से होली का आयोजन नगर में किया जा रहा है जिससे महिलाओं को अपनी संस्कृति को आगे लाने व आने वाली पीढ़ी को इसे रूबरू कराने का मौका दिया जा रहा है ।
   कार्यक्रम में क्लब द्वारा अलग अलग वेशभूषा व स्वांग कर रही 30 महिलाओं को भी सम्मानित किया ।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ज्योति ढूंढियाल, सचिव दीपा पांडे, कार्यक्रम संयोजक अमिता शाह, आभा शाह, मीनू बुदलाकोटी, हेमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी, मीनाक्षी कीर्ति, जीवंती भट्ट, कविता त्रिपाठी, प्रगति जैन, कंचन जोशी, रमा भट्ट, रमा तिवारी, दया कुंवर, मधुमिता, अमिता साह (शेरवानी) सीमा सेठ, सोनू शाह, तनु सिंह, पल्लवी, सरिता त्रिपाठी, तनप्रीत, जया वर्मा आदि उपस्थित थी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page