नैनीताल । लेकसिटी वेल्फेयर क्लब नैनीताल द्वारा कल (आज) मंगलवार को बी डी पांडे अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
लेकसिटी वेल्फेयर क्लब की ओर से मीनाक्षी कीर्ति ने आज यहां उक्त जानकारी दी । इस शिविर के सफल संचालन के लिये क्लब की अध्यक्ष रानी साह, सचिव दीपिका बिनवाल,कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रेमा अधिकारी, हेमा भट्ट,दिव्या साह,कविता गंगोला, प्रगति जैन आदि द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है । महिलाओं की यह संस्था नैनीताल में प्रायः सामाजिक,सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहती है ।