नैनीताल। जेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता ज्योलीकोट में आज फाइनल मुकाबला खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेम आर्य और संदीप गोस्वामी रहे। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने मुख्य अतिथियों का कुमाऊनी परिधान में तिलक लगाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें फाइनल लालकुआं और चोपड़ा के बीच खेला गया। यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर लालकुआं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए।
जिसके बाद चोपड़ा 6 ओवर सभी विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी। अंपायर की भूमिका मुकेश बोरा और नरेंद्र कुमार ने निभाई।
मैच का आंखों देखा हाल गौरव चौहान और हरीश चंद्र आर्या ने सुनाया। जिसमें विजेता टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया, वही उपविजेता टीम को 12 हजार का ईनाम दिया गया।
इस दौरान ललित जोशी, मुकुल शर्मा, सुरेश उप्रेती, धीरेंद्र सिजवाली, मनोज सिंह, कैलाश जीना, दीपक जीना, मनोज चौहान, रामदत्त चनियाल,राजेंद्र कोटलिया विनोद कुमार,गौरव कुमार,महिलाएं व स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे।