डी एस बी परिसर नैनीताल से एमएससी अकार्बनिक रसायन से उत्तीर्ण करने वाली ललिता जोशी ने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है । 2019 में उन्होंने एमएससी पास किया था । अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों प्रो0 ए बी मेलकानी डॉ0गीता तिवारी सहित अपने माता पिता को दिया है । इसके अलावा जंतु विभाग के छात्र गौरव रावत ने भी यू जी सी नेट जे आर एफ परीक्षा पास कर ली है । जंतु विज्ञान विभाग के गौरव रावत एवं रसायन विभाग की ललिता जोशी द्वारा नेट जे आर एफ परीक्षा पास करने पर कूटा के अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी, डॉ विजय कुमार, डॉ दीपिका गोस्वामी, डॉ सोहैल जावेद, डॉ प्रदीप डॉक्टर पैनी जोशी, डॉ गगन होती डॉक्टर डॉक्टर मनोज धोनी डॉक्टर सीमा डॉक्टर रितेश शाह ने खुशी व्यक्त की है