नैनीताल । डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट कल (आज) मंगलवार से फ्लैट मैदान में खेला जाएगा । इस टूर्नामेंट नैनीताल शहर की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं ।
इस वर्ष यह टूर्नामेंट स्व. कैलाश बिष्ट की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है । स्व.कैलाश बिष्ट एक उत्कृष्ट फुटबॉल और हॉकी के खिलाड़ी रह चुके हैं । टूर्नामेंट का शुभारंभ 11 नवंबर की अपराह्न में 3 बजे होगा ।
इस प्रतियोगिता का उदघाटन नगर पालिका नैनीताल की अध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल और समाज सेवी कविता गंगोला द्वारा किया जाएगा । डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया, फुटबॉल सचिव पवन खनायत व बॉलीबॉल सचिव शैलेन्द्र बर्गली द्वारा जारी सूचना में अधिक से अधिक लोगों से महिला फुटबॉल देखने फ्लैट मैदान पहुंचने की अपील की गई है ।


