नैनीताल । नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा यूथ हॉस्टल, नैनीताल में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शुरू हो गया है । प्रशिक्षण में नैनीताल के सभी विकास खंडों के 40 युवा हिस्सा ले रहे हैं।


प्रशिक्षण समारोह की मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्य थी और विशिष्ट अतिथि में दीपिका बिनवाल महिला मोर्चा अध्यक्ष , गजाला कमाल सभासद नगर पालिका नैनीताल, आनंद बिष्ट, नगर अध्यक्ष भाजपा और के एल आर्य थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरिता आर्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के कल्याण के लिए युवाओं को जागरूक नागरिक के रूप में उभर कर आना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए इस तरह के प्रशिक्षण निरंतर होते रहने चाहिए। साथ ही नेहरू युवा केंद्र संगठन और युवा मंडलों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा किट वितरण भी किया गया।
जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने युवाओं को कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं को नेतृत्व , सामाजिक विकास, व्यक्तित्व विकास, संचार, सेवाभाव एवं श्रमदान से विकास ,आपदा प्रबंधन आदि के संबंध में जानकारी दी जायेगी। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पूरे वर्ष आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। इस दौरान प्रतिभागियों को नैनीताल माउंटेनियरिंग क्लब के भ्रमण पर भी ले जाया जाएगा और एडवेंचर एक्टिविटी कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में पूजा राणा, विजय, प्रकाश सिंह बिष्ट, बबीता बोहरा, ममता, संजय सिंह, अशोक कुमार, रूपा, पुष्पा, भावना आदि का सहयोग रहा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page