एक अधिवक्ता पर शादी का झांसा देकर  महिला  कांस्टेबल के साथ दुराचार करने और गर्भपात कराने  के आरोप लगे हैं ।  पीडित कांस्टेबल पूर्व में बनबसा थाने में तैनात रही थी। पुलिस ने मामले की  जांच शुरू कर दी है।
टनकपुर कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में महिला कांस्टेबल ने  अधिवक्ता वी. शुक्ला पर आरोप लगाया है  उंसने अपनी महिला सहयोगी बनबसा पैटोल पंप के सामने रहने वाली महिला के जरिये 2018  में उससे  सम्पर्क किया  और  शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये ।जब वह गर्भवती हुई तो उसका  गर्भपात कराया गया। पुलिस ने बताया कि पीडित महिला कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 313, 506 व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई । रिपोर्ट महिला के खिलाफ भी दर्ज है ।



 
