नैनीताल । भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तर मध्य क्षेत्रीय शतरंज चयन प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है है ।
फाइड ऑर्बिटर हेमंत शर्मा एवं ईश्वर दत्त के निर्देशन में हुए रोचक मुकाबलों में क्षेत्रीय कार्यालय से एस पी बी सदस्य एस के सिंह एवं पुनीत कुमार द्वारा सफल संचालन में सहयोग किया । विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि आलोक मतिमान वरिष्ठ प्रबंधक हल्द्वानी मंडल तथा विशिष्ट अतिथि विवेक शर्मा प्रादेशिक प्रबंधक निगमित संप्रेषण द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए तथा विजयी प्रतिभागियों को निगम की अखिल भारतीय प्रतियोगिता में विजय हेतु शुभकामनाएं दी गई । पुरुस्कार वितरण समारोह में निगम खेल प्रमोशन बोर्ड के सदस्य एस के सिंह एवं पुनीत कुमार तथा प्रबंधक कार्मिक बीसी जोशी आयोजन सचिव वीएस ह्यांकी , रमेश टम्टा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश तिवारी, संदीप गुप्ता , केवल भट्ट, अशोक कश्यप, तथा नैनीताल शाखा के शाखा प्रबंधक के सी गुणवंत, कमल पांडे, हरीश नयाल, एवं श्रीमती रितु अरोड़ा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज त्रिपाठी द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में दिनेश कुमार शर्मा कानपुर मंडल, बृजेश अग्रवाल आगरा मंडल, गजेंद्र सिंह आगरा मंडल व अविनाश चंद्र श्रीवास्तव इलाहाबाद मंडल विजयी रहे । जबकि महिला वर्ग में पूनम दुबे हल्द्वानी मंडल, तनुजा कंसल मेरठ मंडल, किरण गुप्ता कानपुर मंडल, रेखा गौड़ लखनऊ मंडल विजयी रहे ।