नैनीताल । निकाय चुनाव के लिये नैनीताल के 15 वार्डों के 32 बूथों में मतदाताओं की सुबह से लाइन लगनी शुरू हो गई है । यहां कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने तल्लीताल लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड कार्यालय में बने बूथ में मतदान किया ।
नैनीताल नगर पालिका के चुनाव में कुल 25629 मतदाता नई बोर्ड के भाग्य का फैसला करेंगे । जिनमें 13114 पुरुष,12514 महिला व 1 अन्य मतदाता हैं ।
नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ।
यहां पालिकाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की डॉ. सरस्वती खेतवाल, भाजपा की जीवंती भट्ट,उक्रांद की लीला बोरा,निर्दलीय दीपा जोशी, ममता जोशी,संध्या शर्मा मैदान में हैं । जबकि 15 वार्डों के लिये 76 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं । इन वार्डों में सर्वाधिक 11 प्रत्याशी कृष्णापुर वार्ड में जबकि सबसे कम 2 प्रत्याशी राजभवन वार्ड में हैं । अन्य वार्डों में स्टॉफ हाउस में 5,शेर का डांडा में 6,हरिनगर में 7,स्नोव्यु में 4,नारायननगर में 5,सूखाताल में,अयारपाटा में 5,नैनीताल क्लब में 8,सैनिक स्कूल में 5, आवागढ़ में 4,मल्लीताल बाजार में 6 व तल्लीताल बाजार में 3 प्रत्याशी हैं ।
यहां वार्डों में सबसे अधिक मतदाता स्टॉफ हाउस में हैं । जहां 2100 से अधिक मतदाता हैं । जबकि सैनिक स्कूल वार्ड में सबसे कम 1253 मतदाता हैं । अपर माल अयारपाटा, स्नोव्यु व शेर का डांडा में दो हजार से अधिक मतदाता हैं ।
नैनीताल में इन दिनों हाईकोर्ट, डिग्री कॉलेज, सभी सरकारी व पब्लिक स्कूलों में शीतावकाश घोषित है । जिस कारण बड़ी संख्या में लोग शहर से बाहर हैं । जिस कारण यहां कम मतदान की आशंका जताई जा रही है । जिससे पालिकाध्यक्ष व वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी हुई है ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|