नैनीताल में भी हैं कुछ लोग पुलिस व आबकारी विभाग के निशाने पर । कुछ रेस्टोरेंट स्वामी हैं शक के दायरे में।
नैनीताल । निकाय चुनाव के पूर्व रात्रि में शराब व पैंसे का दौर शुरू होने की आशंका के बीच पुलिस ने हल्द्वानी में राजपुरा में एक राष्ट्रीय दल के नेता की गाड़ी में अवैध शराब पकड़ी है । जिसे दूसरे दल के प्रत्याशियों ने घेरे में ले लिया है और मौके पर पुलिस बुलाई गई है ।
उधर काशीपुर कोतवाली के आईटीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने जसपुर खुर्द निवासी संजय को मतदाताओं को मिठाई के डिब्बे में 500-500 रुपये के नोट रखकर बांटते हुए पकड़ा ।
पुलिस ने संजय के कब्जे से आठ मिठाई के डिब्बे बरामद किए। इनमें से चार डिब्बों में 500-500 रुपये के नोट रखे हुए थे, कुल मिलाकर 2000 रुपये के नोट मिठाई के साथ पाए गए, जबकि अन्य चार डिब्बों में सिर्फ मिठाई थी। संजय ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह यह मिठाई के डिब्बे मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए बांट रहा था।
पुलिस ने संजय के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मण्डल मुख्यालय नैनीताल के कुछ लोग भी पुलिस के निशाने पर हैं । जिनमें कुछ लोग जो अपने रेस्टोरेंट में शराब परोस रहे थे,उनकी वीडियो रिकार्डिंग दूसरे ग्राहकों द्वारा बनाई गई है । ये लोग वार्ड सदस्य के समर्थक बताए गए हैं ।