सूची–:
कुमाऊं विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में पदक प्राप्त करने वाले  छात्र-छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की है ।
इस सूची के अनुसार स्नातकोत्तर वर्ग में चित्रकला वर्ग में मीनाक्षी ढेला, अर्थशास्त्र में भूमिका, शिक्षा शास्त्र में पूर्णिमा राणा,अंग्रेजी में दर्शित शाह, भूगोल में रिया पंत, हिंदी में नेहा, इतिहास में गौरव खुल्बे, गृह विज्ञान में आकृति आर्य, संगीत में सिद्धांत नेगी तथा राजनीतिक शास्त्र में हरूनी, मनोविज्ञान में भानुप्रिया पाठक, संस्कृत में दीप चंद्र पाठक, समाज शास्त्र में साक्षी को स्वर्ण पदक मिलेगा ।
एमकॉम कुलपति स्वर्ण पदक सिमरन पुजारा,
 एलएलएम में हर्षिता भट्ट, एमबीए में संजना क्वार्बी, एमएससी बायोटेक प्रेरणा पांडे, एमएससी वनस्पति विज्ञान आस्था मेहता, एमएससी रसायन विज्ञान तनुजा भट्ट, एमएससी कंप्यूटर मनीष सिंह अधिकारी, एमएससी वन विज्ञान मोनिका गोस्वामी तथा एमएससी भूगोल भानु पंत व एमएससी भू.विज्ञान अमित जोशी, एमएससी सूचना प्रौद्योगिकी रितिका चंद तथा एमएससी गणित हिमांशु भट्ट,एमएससी माइक्रोबायोलॉजी स्वर्णिका खोलिया, एमएससी भौतिकी विज्ञान आशा रावत, एमएससी सांख्यिकी युक्ता अधिकारी तथा एमएससी जंतु विज्ञान आयुषी राय, एम फार्मा फार्मास्यूटिकल केमिकल हंसिका तथा एम एड प्रतीक गोयल को कुलपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
जबकि स्नातक कला वर्ग  (वार्षिक प्रणाली)में नित्या पांडे को कुलपति स्वर्ण पदक व गौरा देवी स्वर्ण पदक, अभय चौहान रजत पदक तथा लोकेंद्र सिंह को कांस्य पदक दिया जाएगा। स्नातक विज्ञान प्रकृति कौशिक स्वर्ण पदक, प्रज्ञा भास्कर रजक पदक,सिमरन अधिकारी को कांस्य पदक दिया जाएगा। इसी तरह स्नातक वाणिज्य में रिया मोटवानी स्वर्ण पदक, आराधना को रजत पदक जबकि खुशी को कांस्य को पदक दिया जाएगा  ।
स्नातक कला( सेमेस्टर प्रणाली) में कमला व पूजा मिश्रा को स्वर्ण पदक,प्रेरणा राणा को रजत पदक तथा भालिनी संनवाल कांस्य पदक दिया जाएगा। इसी तरह एमएससी सेमेस्टर प्रणाली में महक को स्वर्ण पदक तथा अदिति जोशी को रजत पदक तथा इशिका अग्रवाल कांस्य पदक दिया जाएगा। शिवानी जलाल बीकॉम स्वर्ण पदक,मीनाक्षी जोशी रजत पदक, प्रियंका नयाल को कांस्य पदक मिलेगा वहीं एलएलबी सेमेस्टर प्रणाली में सविता पांडे को स्वर्ण पदक,साक्षी वासवानी को रजत पदक व अनुष्का सिंह कांस्य पदक मिलेगा ।
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में आकांक्षा गिंनवाल स्वर्ण तथा अमीषा नेगी को रजत व गायत्री को कांस्य पदक जबकि गुलफिजा भोज को कृषि विज्ञान में स्वर्ण,अखिलेश कोटियाल को रजत व सुमनलता मेलकानी को कांस्य पदक, बीबीए में आंचल हांडा को स्वर्ण ,एमएससी रसायन विज्ञान में वैष्णवी तथा शालिनी को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।
बीएड में पूनम सुयाल,एमएड में मनीष राणा को स्वर्ण जबकि बीएलएलबी में शीतल गुप्ता को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में सुशीला मेहरा को मुरारी लाल माहेश्वरी स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page