नैनीताल । रन टू लिव संस्था नैनीताल द्वारा आयोजित 13 वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन 21 किमी पुरुष दौड़ धुमाकोट पौड़ी के अरुण पाल ने व महिला वर्ग में मुजफ्फरनगर की रूबी कश्यप ने जीती । जिन्हें 50-50हजार रुपये का नकद पुरुष्कार दिया गया । 50 वर्ष से अधिक उम्र की 21 किमी की पुरुष दौड़ मुकेश राणा, 10 किमी की बालिका वर्ग की दौड़ सौड़ बग्गड़ नैनीताल की पूजा बिष्ट, 10 किमी की पुरुष दौड़ मुजफ्फरनगर के रवि चौधरी व महिला दौड़ हल्द्वानी की नीमा बिष्ट ने जीती ।
   रविवार की सुबह इन विभिन्न दौड़ों की शुरुआत डी एस ए ग्राउंड से हुई । जो अलग अलग मार्गों से गुजरी । जिसका मुख्य आकर्षण 21 किमी ओपन पुरुष व महिला दौड़ व 21 किमी की 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों की दौड़ थी । जो मल्लीताल से माल रोड, इंडिया होटल,बिड़ला रोड, टांकी बेंड,किलबरी, वापस टांकी बेंड,बारापत्थर,शेरवुड कॉलेज,राजभवन गेट, तल्लीताल होते हुए वापस डी एस ए ग्राउंड में पहुंचना था । जिसमें ओपन पुरुष वर्ष में धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल के अरुण पाल प्रथम स्थान पर रहे । वे सेना में कार्यरत हैं और इन दिनों अवकाश पर आये हैं । उन्होंने इस दौड़ को पूरा करने में एक घण्टा 22 मिनट का समय लिया । जबकि दूसरे स्थान पर हरियाणा के जगत सिंह रहे । उन्होंने 1 घण्टा 23 मिनट व 22 सेकेंड में दौड़ पूरी की । तीसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर के शिव कुंडु,चौथे स्थान पर रोशन चरनी सिक्किम व पांचवे स्थान पर राकेश कुमार रहे । जिनमें एक से डेढ़ मिनट का अंतर था ।
  21 किमी ओपन महिलाओं की दौड़ मुजफ्फरनगर की रूबी कश्यप ने जीती । उन्होंने 1.33 घण्टे में दौड़ पूरी की । दूसरे नम्बर पर मुजफ्फरनगर नगर की ही अर्पिता सैनी (1 घण्टा43मिनट) तीसरे स्थान पर बरेली की रेनु सिंह (1 घण्टा 47मिनट) चौथे स्थान पर हल्द्वानी की मेघा गोस्वामी 1 घण्टा 54 मिनट) पांचवे स्थान पर हल्द्वानी की ही अनु भट्ट (1. 58 घण्टा) रही ।
 50 वर्ष से अधिक उम्र की 21 किमी दौड़ मुकेश राणा (1घण्टा 54 घण्टे) ने जीती । दूसरे नम्बर पर नन्दन सिंह व तीसरे नम्बर शिवेंद्र बिष्ट हल्द्वानी रहे ।
10 किमी की ओपन पुरुष दौड़ रवि चौधरी
मुजफ्फरनगर ने 33.43 मिनट में पूरी कर जीती । दीपक चंन्द्रा बसन्तपुर (34 मिनट) दूसरे व आदित्य रावत मसूरी (35.32 मिनट) तीसरे स्थान पर रहे ।
 10 किमी ओपन गर्ल्स दौड़ पूजा बिष्ट
सौड़ बग्गड़ नैनीताल ने जीती ।जबकि काजल चंदौसी दूसरे व  अंजू ,
चमोली तीसरे स्थान पर रही । इनमें डेढ़ से दो मिनट का अंतर रहा ।
 50 वर्ष से अधिक उम्र की 10 किमी पुरुष दौड़ घनानंद पांडे किच्छा ने(48.35 मिनट) जीती । जबकि ⁠नरेश चंद्र डोबरियाल दूसरे व राजा वर्मा तीसरे स्थान पर रहे ।
 50 वर्ष से अधिक उम्र की 10 किमी महिला दौड़ हल्द्वानी की नीमा बिष्ट ने (1घण्टा 11 मिनट) में जीती । जबकि वर्षा मौर्य नोयडा दूसरे व ⁠मीनाक्षी तिवारी गुड़गांव तीसरे स्थान पर रही । उनमें 10 से 15 मिनट का अंतर था ।
 5 किमी की स्कूल गर्ल्स सीनियर दौड़ कंचन लोधियाल ने जीती । जबकि मुस्कान राणा द्वितीय व लावण्या रावत तीसरे स्थान पर रही । जूनियर गर्ल्स की 5 किमी दौड़ में जिया मौरिस प्रथम,सुप्रिया चौहान द्वितीय व कनक पारसे तृतीय स्थान पर रही । सीनियर ब्वॉयज में राघवेंद्र बिष्ट प्रथम,विक्रम मेर द्वितीय व नीरज रावत तृतीय रहे ।
ज्युनियर ब्वॉयज में गौरव नेगी प्रथम,अर्णव सिंह द्वितीय व लोकेश तीसरे स्थान पर रहे । इसके अलावा रन फ़ॉर फन में 10 विजेताओं को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरुष्कार दिए गए ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि राजेश तिवारी प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम  हल्द्वानी एवं विशिष्ट अतिथि आलोक मतीमान एल आई सी लखनऊ, सिने कलाकार हेमंत पांडे, महिला पर्वतारोही शीतलराज, अंतर्राष्ट्रीय कोच दौड़ राजेन्द्र धामी, अंतरराष्ट्रीय धावक होशियार बिष्ट, घनश्याम लाल साह आदि को रहे ।
 इस मौके पर रन टू लिव संस्था के हरीश तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने इस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । इस मौके पर यू ट्यूबर व पहाड़ी ब्लॉगर अमित भट्ट उर्फ मोहन दा व उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । जबकि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बच्चों के छोलिया दल ने छोलिया नृत्य प्रस्तुत किये ।साथ ही एन सी सी कैडिट भी मौजूद रहे ।
  इस आयोजन को सफल बनाने में रन टू लिव संस्था के सागर देवराड़ी, योगेश, रविकांत राजू, सुधीर वर्मा, वीरेंद्र ह्यांकी, भूपाल नयाल,विनोद पन्त, एकेश तिवारी,श्री राणा,धीरेंद्र भाकुनी, इंतखाब,दीक्षा कनवाल,गिरीश भट्ट,हरीश नयाल, दीप जोशी, पवन कुमार,नेहा पन्त,शैलू,मोहित,भरत, बालम अधिकारी,अजय साह,हिमांशु,खुशाल,मोहन बिष्ट,ऋषभ,पंकज,स्मृद्धि, मयंक,नरेंद्र, खजान डंगवाल,लाल सिंह आदि जुटे हुए थे । समारोह का संचालन हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे ने किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page