देहरादून । शासन ने हाईकोर्ट में सरकार के मामलों की पैरवी के लिये सरकारी अधिवक्ताओं की पहली सूची जारी कर दी है । शासन ने विगत दिवस सभी सरकारी अधिवक्ताओं की आबद्धता समाप्त कर दी थी ।

रविवार की शायं अपर सचिव विधि एव न्याय सुधीर कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अपर महाधिवक्ता जे पी जोशी व अमरेंद्र प्रताप सिंह, उप महाधिवक्ता सिविल ममता बिष्ट, के एन जोशी,सुनील खेड़ा, उप महाधिवक्ता क्रिमिनल पुष्पा भट्ट,अमित भट्ट,विनोद कुमार जैमिनी को बनाया गया है ।
    अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता पद पर पुनः पूरन बिष्ट,पी सी बिष्ट, अनिल डबराल,गंगा सिंह नेगी को बनाया गया है । स्थायी अधिवक्ता जगदीश बिष्ट, इंद्रपाल कोहली,रंजन घिल्डियाल,सुयश पन्त, योगेश तिवारी, अपर शासकीय पद पर कुलदीप रावल को नियुक्त किया गया है ।
      ब्रीफ होल्डर  क्रिमिनल पद पर प्रमोद तिवारी,वीरेंद्र रावत,राकेश कुमार तिवारी और सिविल साइड से ब्रीफ होल्डर पूजा बांगा,तरुण लखेड़ा,श्याम सुंदर चौधरी,मोहिंदर सिंह बिष्ट,रमेश चन्द्र जोशी,मोहित मौलेखी,सचिन मोहन सिंह मेहता व अंकुश नेगी को बनाया गया है ।

सूची–:

ALSO READ:  स्थान्तरण सूची-: 4 आई ए एस व 2 पी सी एस अधिकारियों के स्थान्तरण । विशाल मिश्रा गढ़वाल मंडल विकास निगम के एम डी बने ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page